रिपोर्टर: जफ़र इकबाल
सेवराई (गाज़ीपुर) में तहसील क्षेत्र के बारा स्थित इकरा मॉडल स्कूल (Ikra Model School) में जिला स्तरीय अंतर-विद्यालयीय खेल महोत्सव 2025 का दो दिवसीय आयोजन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की 13 फुटबॉल टीमों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया और उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन:
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि, एशोसिएशन (Association) के अध्यक्ष एवं एमजेआरपी स्कूल (MJRP School) के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा (Jagdish Kushwaha) ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, निष्ठा और खेल भावना का पालन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर इकरा मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश उपाध्याय (Girish Upadhyay), एहसान राजा खान (Ehsan Raja Khan) और अबरार अहमद खान (Abrar Ahmad Khan) सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
प्रतिभागियों की भागीदारी:
पहले दिन फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। उपस्थित दर्शक खिलाड़ियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना करते नजर आए।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी:
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए जिले के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें एशोसिएशन एवं एमजेआरपी गाज़ीपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह (Narendra Singh), डालिम्स सनबीम स्कूल दिलदारनगर के चेयरमैन साकिब खान (Saqib Khan) एवं मैनेजर औरंगजेब खान (Aurangzeb Khan), डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के मैनेजर हर्ष राय (Harsh Rai), ग्लोबल स्कूल (Global School) के मैनेजर प्रकाश (Prakash), कॉन्वेंट स्कूल (Convent School) से संत आचार्य, राजेश वर्मा (Rajesh Verma), तबरेज खान (Tabrez Khan) एवं भरत लाल (Bharat Lal), तथा अर्श पब्लिक स्कूल (Arsh Public School) की प्रधानाचार्य सपना राय (Sapna Rai) शामिल रहे।
खेल महोत्सव की महत्ता:
यह खेल महोत्सव छात्रों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने, टीम वर्क और अनुशासन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करते हैं।
#tags: #Gazipur, #DistrictSportsFestival, #InterSchoolCompetition, #Football, #YouthSports
यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।