दिल्ली में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन की हुई शुरूआत

बुरो डेस्क | COVID 19 के संक्रमण कि रोकथाम के लिए राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं. इसी में दिल्ली सरकार ने अहम् कदम उठाया है.दिल्ली के आज़ादपुर मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन की शुरूआत की गई। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा,’एहतियात के तौर पर आज़ादपुर मंडी के दोनों गेट में फुल बॉडी सैनिटाइज टनल की व्यवस्था की गई है जिसमें सोडियम हाई ड्रोक्लोराइड का उपयोग किया गया है।इसे IT दिल्ली के तरफ से विकसित किया गया है’

गोपाल राय ने कहा कि “एक मशीन की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है, एक दो दिन के निगरानी के बाद इसे पूरे मंडियों में लगाया जाएगा। इसका 1000 का टैंक है जिसमें 100 लीटर में 5लीटर सोडियम हाई ड्रोक्लोराइड मिक्स किया जा रहा है जिसके मध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है.”

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading