ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल में रंगारंग प्री दीपावली फेस्टिवल

रिपोर्ट: जफर इकबाल

क्षेत्र के ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल (Blossom Academic School) में आज प्री दीपावली फेस्टिवल का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर दीपों की रोशनी, संगीत और रंगों से जगमगा उठा। बच्चों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। साथ ही विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन के स्टॉल भी लगाए गए, जिनका आनंद बच्चों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक लिया। इस आयोजन में सबसे आकर्षक केंद्र रहा बच्चों द्वारा तैयार किया गया हस्तकला प्रदर्शनी, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।



बच्चों की रचनात्मकता की झलक:
हस्तकला प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मिट्टी से भगवानों की सुंदर प्रतिमाएं और अनेक कलात्मक वस्तुएं बनाईं, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनीं। विद्यार्थियों के नवाचार और कल्पनाशीलता को देख उपस्थित शिक्षक और अभिभावक बेहद प्रभावित हुए। इस प्रदर्शनी ने बच्चों में कला, परिश्रम और सृजनशीलता के महत्व को उजागर किया।

प्रधानाचार्य का प्रेरणादायक संबोधन:
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति राय (Jyoti Rai) ने अपने संबोधन में दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अंधकार को मिटाकर प्रकाश का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने जीवन में भी इसी प्रकार सकारात्मकता और ज्ञान का दीप जलाएं। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को अपनी कला और रचनात्मकता को और निखारने के लिए प्रेरित किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।

प्रबंधन और शिक्षकों की उपस्थिति:
प्री दीपावली फेस्टिवल के इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) तथा उप-प्रधानाचार्य ईश्वर नेपाल (Ishwar Nepal) उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में शिक्षक और शिक्षिकाओं में बलीराम यादव, साधना राय, संदीप राय, ममता राय, स्वरांजली राय, कृष्ण गोपाल तिवारी, राजीव गुप्ता, धनंजय यादव, दिवाकर राय, प्रतीका नेपाल, चंदा उपाध्याय, सहना खान, कविता राय, सुनीता, ज्योति यादव, गायत्री सिंह, गयासुद्दीन खान, अरविंद यादव, वकील यादव, दीपाली राय, शनि वर्मा, रागिनी राय, रमेश चंद्र, बंदना राय, प्रीति कुमारी, अनीता यादव, कृष्ण कुमार राय, एकलव्य गुप्त, सत्यप्रकाश गोंड और सिमरन आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह और उल्लास:
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वातावरण उल्लास और आनंद से भरा रहा। दीपों, रंगोली और बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने दीपावली के इस पर्व को विशेष बना दिया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और इस त्यौहार को मिलजुलकर मनाने का संदेश दिया।


#BlossomAcademicSchool, #PreDiwaliFestival, #SchoolEvent, #CulturalProgram, #GhazipurNews, #CreativeExhibition

डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading