Report: Haseen Ansari
Ghazipur: लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव में फतह करने के लिए अब गांव चलो अभियान कार्यक्रम चलाने की तैयारी की है। इस दौरान एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है। कार्यकर्ताओं को एक-एक गांव में प्रवास करने के लिए भेजा जाएगा, जो बूथ स्तर की बैठक करेंगे। इसके बाद 24 घंटे के प्रवास के दौरान गांव के सभी घरों पर दस्तक देंगे। साथ ही संभ्रातजनों ने संवाद करेंगे। लोगों को सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपने पक्ष में बात बनाने की कोशिश करेंगे।

इसे लेकर मंगलवार को बैठक भी करेंगे, जिसमें पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए क्लस्टर प्रभारी व प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भी शामिल होंगे। वो चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कहीं भाजपा सांसद, विधायक, ब्लाॅक प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों में किसी बात को लेकर टकराव, दुराव या वैमनस्य की स्थिति न पैदा हो, जिससे जनता के समक्ष गलत संदेश जाए। पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि हम जनता के बीच हमेशा रहे हैं। अब चार फरवरी से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान चलाएंगे, जिसे लेकर बैठक 30 जनवरी को होनी है। इस बैठक में क्लस्टर प्रभारी भी शामिल होंगे।