पीएम की मां को गाली पर बिहार बंद, कई जिलों में असर

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। राज्यभर में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला। पटना, गया, मुंगेर, समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा, हाजीपुर और दरभंगा समेत कई जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन हुआ और नेशनल हाईवे जाम कर दिए गए। जगह-जगह गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।

पटना में सगुना मोड़ पर आगजनी की गई। बिहटा में बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम कर दिया और छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस को वापस लौटा दिया। डाकबंगला चौराहे पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जाम लगाकर ट्रैफिक रोक दिया।

दरभंगा में महिला मोर्चा ने नेतृत्व संभाला और विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया। हालांकि, सड़क जाम के दौरान पुलिस, एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने जाने दिया। बेगूसराय में बंद को सफल बनाने के लिए मंत्री सुरेंद्र मेहता खुद सड़क पर उतरे और दुकानों व यातायात को बंद कराया।

मुंगेर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराया। हालांकि कुछ जगहों पर दुकानें खुली रहीं। वहीं, जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रोड रोलर लाकर सड़क जाम किया। मुजफ्फरपुर में एनएच-27 जाम करने को लेकर आरएएफ और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन बाद में बातचीत से मामला सुलझ गया।

कांग्रेस और राजद कार्यालयों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। पटना में दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

दरअसल, 27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनके मंच से पीएम मोदी की मां को अपमानजनक शब्द कहे गए थे। आरोपित मोहम्मद रिजवी को 28 अगस्त की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना पर गहरी पीड़ा जताई थी। उन्होंने 2 सितंबर को जीविका दीदियों के एक कार्यक्रम में कहा था—
“मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। फिर भी कांग्रेस-राजद के मंच से उन्हें गाली दी गई। इस अपमान की पीड़ा मेरे दिल में जितनी है, उतनी ही बिहार के लोगों के दिल में भी है।”

एनडीए ने इसी मुद्दे पर विरोध जताते हुए बिहार बंद बुलाया। एनडीए नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है, जिसका जवाब जनता देगी।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading