बलिया (Ballia)। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। बलिया के विकास भवन सभागार में यूनिटी मार्च (Unity March) को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए (NDA) का मुख्यमंत्री केवल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है।
नीतीश कुमार को बताया NDA का चेहरा:
दयाशंकर सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं है। एनडीए का चेहरा केवल नीतीश कुमार हैं और वही बिहार के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है और एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना:
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने घर में बैठकर मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। बिना किसी राजनीतिक हकीकत के, खुद ही मुख्यमंत्री बन बैठे हैं। दयाशंकर सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव तो यहां तक सोच चुके हैं कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को उप मुख्यमंत्री बना देंगे, जबकि उनको टिकट देने की स्थिति तक नहीं है।
“पारिवारिक पार्टियों में लोकतंत्र नहीं बचा”:
दयाशंकर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी जैसे दलों में लोकतंत्र की कोई भावना नहीं रह गई है। यह पारिवारिक पार्टियां हैं जो अपने घरों में बैठकर खुद ही निर्णय ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि जनता के फैसले से ऊपर कोई नहीं है और बिहार की जनता सब देख रही है।
बिहार की जनता दे रही NDA को 170 सीटें:
अपने बयान में परिवहन मंत्री ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की स्थिति बेहद मजबूत है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनडीए को 170 सीटें दे रही है, जो अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह जनता का विश्वास है जो लगातार एनडीए के साथ बना हुआ है और इस बार भी सरकार एनडीए की ही बनेगी।
राजनीतिक हलकों में बढ़ी चर्चा:
दयाशंकर सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। जहां एनडीए के समर्थक इसे सशक्त नेतृत्व की पुष्टि के रूप में देख रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे चुनावी बयान करार दे रहे हैं।
#Tag: #DayashankarSingh #NitishKumar #BalliaNews #BiharPolitics #NDA
डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवाददाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।