रिपोर्ट: अमित कुमार
Ballia: बलिदान दिवस को लेकर समाजसेवी डॉ आर बी एन पाण्डेय ने कहा कि हर साल ऐतिहासिक बलिदान दिवस क्यो मनाया जाता है बलिया का बलिदान दिवस का आज़ादी के दौर के समय का इतिहास रहा हैं 19 अगस्त को बलिया में लोकल छुट्टी रहती हैं ।
इस बार पूरे भव्यता के मनाया जाएगा बलिदान दिवस। हर साल जेल का फ़ाटक खुलता हैं फ़ाटक के अन्दर से निकलते हैं जिलाधिकारी और एस पी,स्वतन्त्रता सेनानी जनपद के हर पार्टी के लोग और राजकुमार बाघ के मूर्ति पर माला अर्पण किया जाता हैं।
जनपद के वीर सपूतों और देश आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वालो को पहनाया माला फूल। क्यो मनाया जाता 19 अगस्त को बलिदान दिवस आईए सुनाते हैं बात चीत में डॉ आर बी एन पाण्डेय की जबानी।
