प्रधानमंत्री राहत कोष में व्यापारियों ने दिया 68000 का चेक

संवादातता शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़! बेलईसा सब्जी और फल मंडी के व्यापारियों ने पीएम केयर्स फंड में दिया 68000
मंडी के सभी फल व सब्जी विक्रेताओं ने दिया सहयोग
बेलईसा मंडी के विक्रेताओं ने अपना सहयोग प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की धरती तुम्हें कुछ और भी दूं से प्रेरणा लेते हुए मंडी के सब्जी व फल विक्रेताओं ने विषाणु जनित महामारी कोरोना वायरस से राष्ट्र को मुक्त करने के उद्देश्य प्रधानमंत्री राहत कोष में सब्जी विक्रेता मनोज कुमार मौर्या के नेतृत्व में सहयोग देने का निर्णय लिया गया सभी विक्रेताओं के सहयोग से ₹68000 का चेक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह को सौंपा इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि मंडी के व्यापारी भाइयों ने देशहित व राष्ट्रहित के लिए एक सराहनीय पहल की है सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को धन्यवाद देता हूं
मनोज कुमार मौर्य ने कहा कि हम सबको इस विषम परिस्थितियों में धैर्य रखते हुए लॉक डाउन नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि इस महामारी से निपटने के लिए बचाव ही एकमात्र सुरक्षा है यथासंभव लोगों के सहायतार्थ आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए मनोज कुमार मौर्या व राधेश्याम यादव प्रथम चक्र के लॉक डाउन के चौथे दिन से ही लगातार यथासंभव मदद जरूरतमंदों की कर रहे हैं और सामाजिक संगठनों को लोगों को खिलाने पिलाने के लिए भी सब्जी दे रहे हैं ₹68000 का चेक भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपते वक्त विजय कुमार सोनकर, राधेश्याम यादव, भरत सोनकर, अंशु सोनकर, गुलाब मौर्या, छोटे कैलाश, विनोद सोनकर हरिश्चंद्र सहित दर्जनों सब्जी विक्रेता व फल विक्रेता उपस्थित थे सब्जी विक्रेताओं व फल विक्रेताओं के इस पहल की चर्चा क्षेत्र में हो रही हैध्रुव सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष आजमगढ़
मनोज कुमार मौर्या सब्जी विक्रेता!

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading