पहले कमेटी की इज्जत बचाई, फिर पढ़ने गया नमाज

संवाददाता: शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़। जिले का नाम हर क्षेत्र में रोशन करने वाले मौजूद हैं। उपलब्धियों की गिनती होने पर अतरौलिया के शादाब का नाम प्रमुख लोगों में लिया जाएगा। जिसने रामलीला कमेटी वालों की इज्जत बचाने के लिए नमाज की भी परवाह नहीं की। कमेटी वालों के एक आग्रह पर राम, लक्ष्मण, हनुमान आदि का किरदार निभा रहे कलाकारों को बाइक पर बैठाकर पहुंचाया। इसके बाद नमाज पढ़ने गया। शादाब के इस कारनामे की जोरों पर चर्चा है।
घटना यह घटित हुई कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में भरत मिलाप का कार्यक्रम होना था। समय से वाहन नहीं पहुंचा तो राम, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धारण कर कलाकार रामलीला स्थल से भरत मिलाप स्थल तक पहुंचने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय नमाज के लिए घर की ओर बाइक से जा रहे कंतालपुर निवासी शादाब अशरफ की नजर पड़ी तो उत्सुकतावश रुक गए। पता चला कि ऐन वक्त पर कलाकारों को ले जाने वाला वाहन नहीं आया। उन्होंने आयोजकों से बातचीत कर सबकी सहमति से कलाकारों को बाइक पर बैठाकर भरत मिलाप के स्थल पर पहुंचाया। उसके बाद वह नमाज पढ़ने गए। शादाब अशरफ इस कार्य की हर किसी ने तारीफ की। शादाब ने बताया कि देश में कुछ लोगों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि आम आदमी चाहकर भी एक-दूसरे के धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता नहीं कर पाते। कहा कि जब हिदू भाई ताजिया को कंधा दे सकते हैं तो हम राम के सारथी बन गए तो रोकेगा कौन।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading