16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने आप को रेप पीड़िता बताने वाली लड़की और उसके दोस्त ने खुद को आग लगाई थी. शनिवार को दोस्त लड़के की मौत हो गयी. वहीं लड़की की हालत भी गंभीर बनी हुई है. वह 70 फीसदी झुलस गई है. घटना वाले दिन लड़के ने फेसबुक लाइव किया था. आग लगाने से पहले उसने अपने फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी और इसी दौरान आग लगा ली थी. ये मामला जेल में बंद घिशिबके सांसद अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल राय से जुड़ा हुआ है। क्या है पूरी कहानी देखिए ABT Documentary की ख़ास रिपोर्ट The Burning Girl :-













