संवाददाता: वीरेद्र सिंह
अमेठी। बताते चलेगी शिव देवी पिता सूर्यभान ग्राम पुरे चादिका मजरे खारा परगना इन्हौना ब्लाक सिंह पुर तहसील तिलोई जनपद अमेठी के निवासी थे जिनकी शादी संजय पुत्र मंगल व मजरे विराज थाना मोहनगंज तहसील तिलोई जनपद अमेठी 17 अप्रैल 2017 को शादी की गई थी पीड़ित परिवार का आरोप है कि दहेज को लेकर कई बार लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था और कई बार घर वालों ने मारा पीटा पीड़ित परिवार का कहना है कि इतना अच्छा कार्य ना होने के कारण हम सारी सामग्री ना दे पाने के कारण हमारी बहन को सताया जाता था और कई बार सुलह समझौता कराया गया और कुछ प्रकार की सामग्री भी दी गई जिस पर अपने घर पर लेकर आए और कुछ महीने सही प्रकार से रहे फिर बाद में दहेज को लेकर फिर से प्रताड़ित करने लगे और फिर ग्राम प्रधान के माध्यम से सुलह समझौता करा कर भेजा गया और 27अक्टूबर 2020 को मृतिका महिला के पिता और और लड़की का भाई विराज पहुंचकर मृतिका को लाने गए लेकिन मृतिका के पति संजय कुमार ने भेजने से मना कर दिया यह कहकर बात टाल दी कि धान कटने के बाद मैं खुद भेज दूंगा यह कहकर पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर भेज दिया मृतिका के पिता घर वापस आने के बाद शाम7 से 11:00 बजे रात तक फोन किया तो फोन नहीं रिसीव हुआ और सुबह सूत्रों द्वारा पता चला की शिव देवी पत्नी संजय कुमार ने फांसी लगा ली
जब यह सूचना गांव वालों को पता चला तो गांव में कोहराम मच गया मौके पर थाना मोहनगंज की पुलिस एसआई अजय पांडे कोतवाल विश्वनाथ यादव coआनंद कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और पति संजय कुमार को हिरासत में लेकर कोतवाली मोहनगंज भेजा गया