संवादाता : हसीन अंसारी
गाजीपुर | शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गई कि त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव पूर्ण मनाएं, किसी भी प्रकार का जुलूस ना निकाले और कोविड-19 के बचाव हेतु संबंधित नियमों का भी पालन करें। त्योहारों के मद्देनजर लगे पुलिस बल को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया ।इसके उपरांत जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य और पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से सकुशल एवं शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील किया ।
आपको बताते चले मुहर्रम के दौरान आम जन को प्रशासन के नियमों का पालन करना है ताकि आम जन कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से बचाया जा सके.