ग़ाज़ीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मंगलवार की रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूजा पंडाल में तमंचे के साथ नृत्य करने को लेकर गांव के ही दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें मारपीट के साथ पथराव भी हुआ। पथराव में पास ही खड़े वाहन व ठेले का शीशा टूट गया, टेन्ट, पूजा मंडप व पूजा का सामग्री बिखर गयी। सूचना थाने को दी गई, पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर थाने लायी थी। तो वहीं तमंचा लहराने वाला फरार था।
आपको बता दें कि बुधवार को शाम करीब 5 बजकर 35 मिनट पर मुखबिर की सूचना पर तमंचा लहराने वाले को पुलिस ने हाजीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम निवासी 22 वर्षीय राहुल कन्नौजिया पुत्र राजू कन्नौजिया आज़मगढ़ की ओर भाग रहा था, जिसको पुलिस ने हाजीपुर पुलिया से 50 मीटर पहले, 312 बोर के अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
