लॉक डाउन में हजारों की पेट भरने वाली रसोई में जब पहुंचे पूर्व मंत्री….

संवादाता: हसीन अंसारी

गाज़ीपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हुए लॉक डाउन में बहुत परिवारों का जीवन यापन खतरे में पड़ गया है, ऐसे में लगतार 65 दिनों से पूर्व मंत्री विजय मिश्र के आवास से हजारों लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर पूर्व मंत्री रसोई में पहुंचे।

आपको बताते चलें कि कोरोंना महामारी से गाजीपुर सहित देश में तीव्र गति से बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहा कि “सिर्फ सतर्कता और बचाव ही इस महामारी का एक मात्र उपाय व उपचार हैं, जो लोग इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेन्सिंग,साफ-सफाई, नियमित रूप से फेसमास्क के प्रयोग सहित सुरक्षा के अन्य सभी संभावित नियमो का कडा़ई से पालन कर रहे हैं, वो धन्यवाद के पात्र हैं और जो लोग सहज हो रहे हैं उनसे विनम्र निवेदन है कि वो लोग सहज न हो और सभी नियमों का कठोरता पूर्वक पालन करें, अन्यथा थोड़ी सी चूक या लापरवाही हालात को बेकाबू कर सकती हैं।’

विजय मिश्र ने आवास से संचालित हो रहे भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 65वें दिन समर्पण व निष्ठा के साथ सेवा कार्य कर रहे साथियों का सराहना किया।

इस क्रम में विशेष रूप से बताते चलें कि सशर्त ढील के फलस्वरूप रोजी-रोटी आरम्भ करने के उपरांत आवास स्थित रसोई से नियमित भोजन प्राप्त कर रहे जरूरतमंद परिवारों द्वारा कर्मवीर साथियों के माध्यम से सूचना देकर या फिर स्वतः आवास पर आकर स्वेच्छा पूर्वक लाभार्थी सूची से नाम वापस लिए जाने का क्रम लगातार जारी है, इन सभी जरूरतमंदो ने सुबह में काम पर जानें के कारण सुबह का भोजन न लेने का आग्रह किया है तथा शाम को केवल एक वक्त का भोजन कुछ दिन और लेने की जिज्ञासा की है।

पूर्व मंत्री ने इन सभी के प्रति शुभकामनाएं प्रकट करते हुए भोजनालय में नगद राशि एवं खाद्य सामग्री से सहयोग करने वाले आज के दानदाता नवाबगंज निवासी बुझारत अग्रहरि, बनगांवा निवासी छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय सहित नवापुरा निवासी अभिषेक गुप्ता के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए, नगर के विभिन्न मुहल्लों में डोर टू डोर जाकर कुल 600 जरूरतमंद लोगों तक पूड़ी-सब्जी पहुँचानें का कार्य कर रहे अपने वालंटियर्स- पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय,मो० परवेज, मनी सिंह,अभिषेक तिवारी,रोहित गुप्ता,अवधेश गुप्ता,मयंक तिवारी,दीपक वर्मा, गोपाल जी वर्मा, सौरभ तिवारी, राज सैंनी,विक्की यादव,रामबाबू वर्मा,रामनिवास कुशवाहा,राहुल वर्मा,बबलू यादव,चंदन वर्मा,बृजेश गुप्ता,कमलेश वर्मा,सहित सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading