बिजली कर्मचारियों का हड़ताल जारी
पटरी से उतरी वार्ता एक्सप्रेस,बिजली की अभी रहेगी लाकडाउन
■■■■★★ ■■■■■■■■■■■
बनी हुई बात बिगड़ी,पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने मांगा 2-3 दिन का समय
●●●●◆◆●●●●●●●●●
गर्मी व पानी से लोग बेहाल
लखनऊ:बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन समाप्त होते-होते रह गया। देर रात ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उ.प्र. के पदाधिकारियों की लंबी वार्ता में फिलहाल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण न किए जाने पर सहमति तो बन गई लेकिन पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन ने समझौते पर यह कहते हुए दस्तखत करने से इन्कार कर दिया कि दो-तीन दिन का समय चाहिए। इनसे नाराज बिजली कर्मचारी नेताओं ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर अनावश्यक टकराव पैदा करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन जारी रखने का फैसला किया।जिससे बिजली आने की संभावना पर विराम लग गया,और आप सभी को कुछ और समय तक अंधेरे में बिताना पड़ सकता है। बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण राजधानी समेत प्रदेश में कई क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है