शैलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन गाड़ियों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक घायलों को गंभीर अवस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार तिलक समारोह के लिए गाजीपुर से लोग आजमगढ़ आए हुए थे, कार्यक्रम पूरा करने के बाद वो गाजीपुर की ओर लौट रहे थे तभी लौटते समय ये भीषण हादसा हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आजमगढ़ मंडली अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।