लखनऊ: हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी यूपी सरकार पांच शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लाएगी. सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार ने कई कदम उठाए हैं, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. गरीबों की आजीविका भी बचानी है इसलिए शहरों मे समपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा. (UP Government will not impose a complete lockdown in the cities)
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक कंप्लीट लॉक डाउन का आदेश दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन पर विचार करने को भी कहा है. लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और वाराणसी में कंप्लीट लॉकडाउन का आदेश दिया गया है.
UP Government will not impose a complete lockdown in the cities but impose strict restrictions. The UP Government is submitting its reply before the Court on its observations: ACS- Information, Navneet Sehgal
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2021
कोविड को लेकर कायम स्वत: जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया गया है. 26 अप्रैल को 11 बजे मामले की अगली सुनवाई होगी. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है.