मोहम्मदाबाद। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्दाबाद के मार्गदर्शन में मोहम्दाबाद पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब व.उ.नि. राजीव कुमार त्रिपाठी हमराह एसआई लालता प्रसाद यादव ,का. चन्दन पासवान, सुशील गोड़ के साथ थाना से प्रस्थान कर आचार संहिता का पालन कराने एवं कोविड गाइड लाइन का पालन कराने हेतु अदिलाबाद चौराहा से तिवारीपुर मोड़ होकर शहनिन्दा बस स्टैण्ड पर मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे गिरफ्तार कर लिया ।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम आदिल खाँ पुत्र वकील अहमद, निवासी मिरदहा मुहल्ला वार्ड नम्बर 23 मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर, उम्र 30 वर्ष बताया ।