पूर्व डी जी पी वजीर अंसारी ने गरीबों को कम्बल वितरण किया ग़ाज़ीपुर जनपद के सेवराई तहसील के उसिया गाँव निवासी पूर्व डी जी पी छत्तीसगढ़ वजीर अन्सारी ने ठंड को देखते हुये गरीब महिलाओं को बेनज़ीर अंसार एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तहत कम्बल वितरण किये।और कहा कि यह संस्था की स्थापना अपने कौम के लोगों में शिक्षा का अलख जगाना और गरीबों का सेवा करना मुख्य उद्देश्य है।आज के दौर में कोई शिक्षा से वंचित न रह जाय यही बेनज़ीर अंसार संस्था का मुख्य मकसद है।यतीम और गरीबी औरतों को एक छोटी से मदद पहुचना हमारी और संस्था का मकसद है.वजीर अन्सारी ने बताया कि अल अंसार हिन्द स्पोर्ट्स क्लब भी खेल के क्षेत्र आगे बढ़ने के प्रेरित करती है और खेल को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहन के रूप में स्पोर्ट्स किड्स आदी का वितरण करती है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा नेता पिन्टू खान,बाबर खान,असगर अली,औरंगजेब अन्सारी, मास्टर इब्राहिम खान,शमशेर खान,मेराज अंसारी, सेराज अंसारी, शैलेंद्र चौहान, आदि लोग मौजूद रहें।
पूर्व डी जी पी वजीर अन्सारी ने गरीबों को कम्बल वितरण किये।