लखनऊ | 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने इसके माध्यम से यह मांग उठाई की जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती की संशोधित सूची जारी की जाए और उन्हें नियुक्ति की जाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़कर, बस से ईको गार्डेन पहुंचा दिया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विजय प्रताप ने बताया कि 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जारी लिस्ट को आये हुए 2 साल होने को हैं लेकिन अभीतक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया और आज जब भाजपा कार्यालय पहुँचकर हमलोग अपनी पीड़ा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को बताना चाहते थे तो वहाँ पर मौजूद कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने और पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से व्यवहार किया और मारपीट की। मांगें न माने जाने पर हमलोग विधानसभा का घेराव करने को मजबूर होंगे।
इस मामले में वह मुख्यमंत्री व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं। इसके बाद 6800 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई लेकिन वह मामला न्यायालय में चला गया। उसके बाद 13 मार्च 2023 को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भर्ती की 6800 सूची को रद्द करते हुए पूरी भर्ती की सूची को रिविजिट करने का फैसला सुनाया था।
आदेश के आठ महीने बीतने के बाद भी विभाग ने सूची को रिविजिट नहीं किया है। कुछ अभ्यर्थियों ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट लखनऊ की डबल बेंच में अपील दायर कर 19000 सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी की बात कही गई है।