रेवतीपुर। क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम को किशोरी को गला रेतकर घायल करने और दुष्कर्म की आशंका के मामले में पुलिस तीन दिन बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि पुलिस और एसओजी की टीम ने एक युवती सहित चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। उधर, ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़िता की हालत को बोलने में परेशानी हो रही है, जिसके चलते उसका बयान नहीं दर्ज हो सका। पीड़ित किशोरी की मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट भी नहीं आई हैं। ऐसे में घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं, पीड़िता के परिजन बेहाल हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियाें को गिरफ्तार किया जाए। जांच टीम सर्विलांस के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस निष्क्रिय हो चुकी है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, पीड़िता का घर में सन्नाटे पसरा हुआ है। गांव में अनजान व्यक्ति को देख ग्रामीण चुप्पी साध लेते हैं।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Crime Report