ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल के छात्र ने जीता सोना ग़ाज़ीपुर जनपद के ज़मानियाँ क्षेत्र स्थित ब्लॉसम एकैडमिक स्कूल के छात्रों ने वाराणसी जोन में एथेलेटिक्स में जीता सोना मिला २ गोल्ड मेडल ,
सीबीएसई स्पोर्ट्स मीट २०२३ स्पर्धा में 100 मीटर एवम 200 मीटर दौड़ में ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल के छात्र प्रेम कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल एवम गाजीपुर का नाम रोशन किया ।
सी बी एस ई क्लस्टर एथलीट मीट ज़ोन ईस्ट वाराणसी के सन्त अतुलानंद स्कूल में 100 मीटर और 200 मीटर के रेस में प्रेम कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय ब्लॉसम एकेडमिक जीवपुर और ग़ाज़ीपुर का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रबंधक कृष्णानंद रॉय और प्रधानाचार्य ज्योति रॉय ने ने इस उपलब्धि पर गोल्ड मेडल जीतने पर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Categories: Apna Uttar Pradesh