सारा हीरो मोटोकॉर्प शोरूम का उद्घाटन ग़ाज़ीपुर जनपद के ज़मानियाँ कस्बा के दुरहिया मोड पर बहुप्रतीक्षित सारा हीरो मोटोकॉर्प का भव्य उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया ।
सारा हीरो के डायरेक्टर सैय्यद फैज़ान अख़्तर ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प की सारी गाड़ियों और पार्ट्स सर्विस सेंटर और वाशिंग की समुचित व्यवस्था है।
इस त्योहारी मौसम में हीरो अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है जो मात्र 20 हज़ार रुपये जमा करके फाइनेंस करा सकते है।
सारा हीरो के प्रबंधक नदीम अख्तर सपा नेता मेराज खान,बसपा नेता व जिला उपाध्यक्ष परवेज़ खान, उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्रीश्री आर पी कुशवाहा जी
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ लि.सैय्यद फैज़ान ,सैय्यद नियाज़, सैय्यद नदीम, खुर्शीद सिद्दीकी, मंज़ूर खान आदि लोग उपस्थित रहें।
नौरात्र से धनतेरस तक इस त्योहारों के सीजन में गाड़ी पर लाभ उठायें।
Categories: Apna Uttar Pradesh