Apna Uttar Pradesh

युवा समाजसेवी का अनोखा जन्मदिन…

गाजीपुर। कहते हैं कि असहाय और गरीबों की मदद करना किसी पुण्य से कम नहीं होता और आज के वक्त में जब किसी युवा के अंदर यह संस्कार हो तो उसकी भी कल्पना अद्भुत होती है। जी हां गाज़ीपुर के छात्र नेता और समाजसेवी फहद वहीद फैज ने अपना जन्मदिन हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों और जरूरतमंदों के बीच फल, दूध और भोजन वितरित कर मनाया। छात्र नेता ने अस्पताल में फल और दूध का वितरण करने के बाद रोडवेज और रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर असहाय जरूरतमंदों को भोजन भी कराया।


छात्र नेता ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मैंने अपना जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच इसलिए मनाया क्योंकि उन लोगों के बीच अपना जन्मदिन मना कर मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। इन लोगों के बिना मेरा जन्मदिन मनाना मुझे अच्छा नहीं लगता है। फहद वहीद ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि केक काटकर लोग अपने जन्मदिन को खास बनाते हैं लेकिन मैंने अपना जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच रहकर मनाने का निर्णय लिया।

इस दौरान छात्र नेता के साथ रोहित कुशवाहा, आकाश गुप्ता, अंकुर पांडे, प्रिंस अग्रहरि, रेहान अशरफ, रजनीश मिश्रा, शुभम राय, मुलायम यादव, इशाद अहमद, सनी विश्वकर्मा और उत्कर्ष राय सहित कई लोग मौजूद रहे।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as:

Leave a Reply