दिलदारनगर में एम एस फाउंडेशन द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता रैली ग़ाज़ीपुर जनपद के दिलदारनगर के मशहूर सर्जन डॉ.माधव मुकुंद सिंह द्वारा संचालित एम.एस.आई फाउण्डेशन के तत्वाधान में नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत जागरूकता रैली आज दिनांक 8 सितंबर को निकाला गया,रैली के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के शिक्षिकों और विद्यार्थियों ने भी इस नेत्रदान जागरूकता रैली में लोगों को जागरूक किया।
इस रैली में-
1.ए.पी.जे अब्दुल कलाम बालिका विद्यालय के प्रबंधक-रजनीकान्त गुप्ता
2.माधव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक-संजीव सिंह
3.ग्रीन वैली स्कूल के प्रबंधक-कबीर खान
मनोज जायसवाल,सियाराम लाल श्रीवास्तव व डा.संतोष कुमार गुप्ता,विजय सिंह,अजीत सिंह,कपिल कुशवाहा,सूर्यकांत यादव व विशाल यादव सम्मिलित रहे।
एम एस नेत्रालय नेत्र रोगियों के सम्पूर्ण इलाज के जनपद का श्रेष्ठ अस्पताल है।
Categories: Apna Uttar Pradesh