एम एस नेत्रालय के द्वारा उसियां के समाजसेवी इमरान खान ने लगवाया कैम्प सैकड़ों लोगों ने कराई जाँच, मुफ़्त बंटी ड्रॉप्स ग़ाज़ीपुर जनपद के सेवराई तहसील के उसियां गाँव मे एम एस नेत्रालय द्वारा उसियां के दक्षिण मोहल्ला में मुफ़्त आँख का कैम्प लगाया गया।
कैम्प युवा समाजसेवी व प्रधान प्रत्याशी के द्वारा उनके आवास पर लगा जिसमें सैकड़ों आँख से पीड़ित लोगों ने अपना जाँच कराया और उन्हें आँख की ड्रॉप्स मुफ्त में वितरित किया गया।
डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि आंख से पीड़ित लोगों को जो आंख के वायरल से पीड़ित हैं उन्हें साफ सफाई बहुत जरूरी है किसी के सम्पर्क में न रहें हाथ धोते रहें।
काला चश्मा का प्रयोग करें।
डॉक्टरों के टीम में डॉ संतोष गुप्ता, डॉ, कपिल, डॉ प्रिंस अवस्थी, डॉ अजित सिंह,आदि लोगों ने जांच की।
गम्भीर रूप से पीड़ित लोगों को एम एस नेत्रालय दिलदारनगर में सर्जन डॉ माधव मुकुंद से सम्पर्क करने के लिये कहा गया।
युवा समाजसेवी इमरान खान ने कहा कि हम समाजसेवी हैं और गाँव मे रहकर सेवा करने का आनन्द जो खुशी मिलती है वह दिल को शकुन देती है,मैं राजनीतिक व्यक्ति हूँ लेकिन गाँव सेवा करने से उर्जा मिलती है।
Categories: Breaking News