Apna Uttar Pradesh

उड़ीसा के बाद अब गाज़ीपुर में हुई रेलवे सिस्टम की जाँच !

गाज़ीपुर | उड़ीसा के बालासोर हुई रेल दुर्घटना ने पुरे देश को झंकझोर दिया था. रेलवे सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े किये गए. दुर्घटना से सबक लेते हुए अब रेलवे अलर्ट मोड पर है इसी क्रम में वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने शुक्रवार को यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के परिचालन से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उड़ीसा में हुई भीषण रेल हादसा को देखते हुए डीआरएम ने यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन पर रेल परिचालन से जुड़े ट्रैफिक, सिग्नल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप उर्फ दीपू गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिलकर ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं के संबंध में पत्रक सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कुछ ट्रेनों का ठहराव और संचालन बंद कर दिया गया था, जिसे प्रारंभ किया जाए। मुख्य मांगों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस कोरोना से पहले यूसुफपुर स्टेशन पर रूकती थी। कोरोना के बाद ट्रेन के चलने पर यूसुफपुर स्टेशन पर उसका ठहराव बंद कर दिया गया है उसका ठहराव पुन: चालू किया जाए। सुबह 6.40 बजे बलिया से वाराणसी सिटी तक चलने वाली कोरोना में बंद की गई पैसेंजर ट्रेन को चलाया जाए। ट्रेन नंबर 05135 जो छपरा से औड़िहार तक चलती है। इसे वाराणसी सिटी तक चलाया जाए। इसके अलावा गोदिया एक्सप्रेस और भृगु सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो बलिया से आनंद विहार तक जाती है उसका यूसुफपुर स्टेशन पर ठहराव कराया जाए। यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय और शीतल पेयजल की व्यवस्था किया जाए।

इसके पूर्व यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर एसटी मेहदी ने डीआरएम का स्वागत कराने के साथ स्थिति से अवगत कराया। पत्रक देने वालों में संदीप गुप्ता, नारायण तिवारी, राज किशोर अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, सरदार गुरुचरन सिंह, चरनजीत सिंह शानू, उमेश गुप्ता, विशाल, राजेश आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply