गाज़ीपुर | ये करमपुर का कर्म है की खेल ही उसका धर्म है. जी हाँ हॉकी से विश्व स्तर पर नाम रोशन करने वाला करमपुर अब कुश्ती में झंडे गाड़ रहा है. स्व. तेज बहादुर सिंह के कर्म से सींचे हुए इस स्टेडियम ने युवाओं के भविष्य को केवल संवारा ही नहीं बल्कि उन्हें काबिल भी बनाया है. जी हाँ हॉकी के बाद अब मध्य प्रदेश के देवास जिले के श्रीमंत तुका जी राव पवार इंडोर स्टेडियम में बीते दिनों आयोजित 16वीं जीएफआई नेशनल ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में करमपुर के ठाकुर तेजबहादुर सिंह कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के भीम यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

शुक्रवार को भीम पहलवान का खेल प्रेमियों के बीच स्वागत किया गया। इस दौरान मेघबरन स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने कहा कि मेघबरन स्टेडियम के संस्थापक स्व. तेजबहादुर सिंह ने जिस सपने को लेकर लगभग 40 वर्ष पूर्व स्टेडियम की स्थापना की थी। वह पूरा हो रहा है। अब हमारी अकादमी में हाकी के अलावा कुश्ती के खिलाड़ी भी अपना रंग जमाने में लगे हैं। इस तरह की सफलताएं स्टेडियम और गांव के अलावा अपने जिले का नाम भी रोशन करती हैं। इस दौरान कुश्ती प्रशिक्षक अदालत यादव, इंद्रदेव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading