ज़मानियाँ में “सारा” पार्क का नपा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन ग़ाज़ीपुर जनपद के ज़मानियाँ नगर पालिका में दुरहिया मोड पर स्थित सारा माल के बगल में सारा पार्क का उद्घाटन नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद ज़मानियाँ के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने किया और कहा कि ज़मानियाँ में सारा मॉल के मालिक सैय्यद फैज़ान ज़मानियाँ के विकास में तीव्र गति से आगे बढ रहें ऐसे लोगों का पुरा सहयोग किया जाएगा।
जब नगर अध्यक्ष से पूछा गया कि ज़मानियाँ में बड़े लोगों के लिये पार्क की आवश्यकता है क्योंकि ज़मानियाँ सेतु पर मॉर्निंग वाक में प्रतिबंध के बावजूद ओवरलोड वाहन चलते हैं तो उन्होंने कहा जल्द इस पर विचार किया जाएगा।
मुंसफ न्यायालय के बाबत यहां करने के सम्बंध उन्होंने कहा इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा,हम पहले भी कहें थे फिर कह रहे ज़मानियाँ नगर पालिका को प्रदेश का श्रेष्ठ नगर पालिका बनाने का प्रयास होगा।
सारा पार्क का उद्घाटन शाम को फीता काटकर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया।
डाइरेक्टर फैज़ान अहमद ने कहा कि “सारा” का यही प्रयास है कि जो बड़े शहरों में शुविधाएँ हैं वही छोटे से कस्बा ज़मानियाँ में मिले।
इस अवसर पर पूर्ण सपा अध्यक्ष मेराज़ खान दिलदारनगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी,कर अधीक्षक विजय शंकर राय उर्फ पप्पू राय,मुन्ना गुप्ता, अनिल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष भाजपा, पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्त मंजूर खान,सोनु नेता आदि लोग उपस्थित रहें।
Categories: Apna Uttar Pradesh