Breaking News

बड़ा एक्शन: चुनाव से पहले 10 लाख़ की शराब बरामद…

गाज़ीपुर। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब के बड़ी खेप को पकड़ा है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है. दरअसल बुधवार को स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बहदग्राम साई की तकिया से समय करीब 14.35 बजे अभियुक्तगण 1.सोनू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर 2. युधिष्ठिर यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी सिंहपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा,

पूछताछ में अभियुक्त सोनू यादव द्वारा बताया कि मेरे भाई विकास उर्फ विक्की यादव व युधिष्ठिर यादव के सहयोग से खुद मेरे घर पर अवैध शराब बनाते हैं तथा अन्य जनपदों के बाजारों में ले जाकर फुटकर में बाजारू कीमत से कम कीमत पर बेच देते हैं और प्राप्त पैसों से अपना शान-शौक पूरा करते हैं, पहले भी हम लोग अवैध शराब बनाकर बेचते थे लेकिन जबसे पुलिस ने मेरे भाई विकास उर्फ विक्की यादव को अवैध शराब के साथ पकड़ा था तब से हम लोग कुछ दिन के लिये यह काम बन्द कर दिये । इस समय चुनाव का माहौल था मांग बढ़ने के कारण हम दोनो भाई फिर इस धन्धे में संलिप्त हो गये ।

वहीँ पकड़े गये अभियुक्त युधिष्ठिर यादव द्वारा बताया गया की साहब मैं भी पहले अवैध शराब बनाने व बेचने का काम करता था लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद से मैने यह काम छोड़ दिया था। बीच में फिर मेरी विकास उर्फ विक्की यादव से दोस्ती हो गयी और पैसे की आवश्यकता के कारण मैं भी विकास उर्फ विक्की यादव व उसके भाई सोनू यादव के साथ मिलकर शराब बनाने व बेचने का काम करने लगा। पकड़े गये व्यक्तियों से भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछा गया तो सोनू यादव ने बताया की वह मेरा भाई विकास उर्फ विक्की यादव ही था जो आप लोगों से बचकर भाग गया।

ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

पुलिस ने कुल अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी शराब 06 बोरी में कुल 300 बोतल (प्रति बोतल 750ml), 218 खाली बोतल (प्रति बोतल 750ml), ढक्कन 273 अदद, 01 किलो नौसादर, रैपर 11 ताव (प्रत्येक में 12 रैपर), जरिकैन 08 अदद भरा हुआ (प्रति जरिकैन 50 ली0 अपमिश्रित शराब), कुल 625 लीटर अपमिश्रित शराब तथा पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर व 01 अदद खाली ड्रम 50 ली0 व एक अदद स्कार्पियो कार सफेद कलर रजि0 नं0 UP42K4113 बरामद किया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2023 धारा 419,420,467,468,471,272 IPC व 60, 60(क) Ex ACT पंजीकृत किया गया ।

Categories: Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply