बसपा प्रत्याशी रहमतुल्लाह बाबू ने किया नामांकन ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु बसपा से रहमतुल्लाह उर्फ बाबू ने अपना नामांकन किया।
नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि यदि जमानिया की जनता मौका दिया तो जमानिया के विकास के लिये ईमानदारी और जवाब देहि से कार्य किया जाएगा।किसी के साथ अन्याय नही होगा।
नामांकन में उनके समर्थकों में एडवोकेट मेराज़ हसन,धनन्जय मौर्य,मोहम्मद शब्बीर अहमद, मोहम्मद सरफराज अंसारी, मोहम्मद शमीम राइन, इकबाल राइन, मेराज खान, एजाज राइन, अमीर राइन, मास्टर जमील खान, हशमत खान उर्फ राजू, अकील अंसारी, दिनेश जालान, वकील राइन, सद्दाम राइन, मुख्तार राइन, महताब राइन, अनिल कुमार, राजू राइन, व्यासमूनी राम, सेराज खान,मोहम्मद आजाद, मोहम्मद शब्बीर, अमरेंद्र भारती, लक्ष्मण राम, रामायण राम, गणेश राम, उस्मान राइन, मुख्तार राइन, फिरोज राइन, सेराज राइन, इस्माइल राइन आदि सहित काफी संख्या में बसपा समर्थक व बसपा बीवीएफ जवान और महिलाएं भी तहसील मुख्यालय के सामने सड़क पर मौजूद रहे।
Categories: Breaking News