तेजी से लोकप्रिय होते अपना भारत टाइम्स यानी ABT News का यूट्यूब चैनल बुधवार को हैक हो गया। किसी अनजान हैकर द्वारा चैनल को हैक उसकी सारी जानकारियां बदल दी है और साथ सभी न्यूज़ वीडियो को हटा दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ईमेल चेक करते समय जानकारी मिली की किसी ने यूट्यूब चैनल से संबंधित ईमेल का पासवर्ड बदल दिया है, ये जानकारी रिकवरी ईमेल पर आई, ABT News के टेक्निकल पर्सन द्वारा फिर जैसे ही पासवर्ड को रिकवर करने की कोशिश की है तो हैकर ने रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर को भी बदल दिया। फिलहाल ABT News Google के टेक्निकल टीम के संपर्क में हैं और साथ ही इस घटना की जानकारी साइबर सेल को देते हुए कंप्लेन भी दर्ज कराई गई है।
आपको बता दें कि ABT News का यूट्यूब चैनल 2013 में शुरू हुआ था। फिलहाल ABT News के दर्शक ABT News के मोबाइल एप पर खबरों को पढ़ और देख सकते हैं। आप इस लिंक पर क्लिक कर ABT News का एप डाउनलोड कर सकते हैं : https://play.google.com/store/apps/details?id=official.abtnews.in
Categories: Breaking News, Special News