Breaking News

पांच करोड़ में बनेगा टेस्टिंग ट्रैक और एआरटीओ कार्यालय

गाजीपुर। जनपद में कई ऐसे सरकारी भवन ऐसे हैं जो अपने अस्तित्व का तलाश कर रहे हैं उन्हों भवनों में एक भवन आरटीओ का भी है. जी हाँ लंबे समय से किराये के भवन में संचालित हो रहे एआरटीओ विभाग को जल्द ही अपना भवन मिलेगा। यहीं नहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पूर्व होने वाली परीक्षाओं के लिए परिसर में टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण भी होगा। जंगीपुर थाना के पास करीब ढाई से तीन एकड़ में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च कर भवन बनाया जाएगा। नए वित्तीय वर्ष में शासन से धनराशि मिलने की उम्मीद है, जिससे के बाद कार्य शुरू होगा।
एआरटीओ विभाग का अपना भवन न होने के चलते इधर-उधर के निजी भवनों को किराया पर लेकर संचालित किया जा रहा है। वर्तमान समय में कार्यालय गाजीपुर-वाराणसी मार्ग स्थित शहर से दूर एक किराये के मकान में संचालित हो रहा है। ऐसे में प्रति माह 25 हजार रुपये किराये के रूप में खर्च किया जाता है। ऐसे में टेस्टिंग ट्रैक न होने की दशा में आईटीआई मैदान पर बाइक एवं चार पहिया चालने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों की परीक्षा ली जाती है। ऐसे में काफी दिक्कत का जहां सामना करना पड़ता है।

वहीं आवेदकों और विभागीय अधिकारियों को दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है। भवन का निर्माण होने से जहां विभाग को स्थायित्व मिल जाएगा। वहीं किराये के रूप में प्रतिमाह खर्च हो रही राशि भी बचेगी। भूमि के चिन्हित करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ अब विभाग सिर्फ शासन द्वारा धन स्वीकृति का आस लगाए हुए हैं, जिसे नए वित्तीय वर्ष में मिलने की संभावना है। धन मिलने के बाद भवन निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस संबंध में एआरटी राम सिंह ने बताया कि करीब पांच करोड़ की लागत से भवन और परिसर में टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण चिन्हित भूमि पर होगा। शासन की ओर से धन स्वीकृति की उम्मीद है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply