Apna Uttar Pradesh

अज्ञात वाहन की चपेट में आया स्कूटी सवार दंपती, पति की मौत

गाजीपुर | बढती दुर्घटना जनपद के लिए एक गंभीर विषय है. इसी क्रम में दुर्घटना की बड़ी खबर जनपद के बिरनो से आई. इस दुर्घटना एक परिवार को उजाड़ दिया. बिरनो थाने से महज दो सौ मीटर दूर स्थित टी- प्वाइंट के पास बुधवार को वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। नोनहरा थाना के मीरपुर गांव निवासी प्रीतम राजभर (60) पत्नी के साथ स्कूटी से मऊ के तरफ से गाजीपुर की ओर जा रहे थे। थाने से महज 200 मीटर पूर्व टी- प्वाइंट के पास जैसे ही वह पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने घायल प्रीतम राजभर को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी लालसा देवी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के दामाद अनिरुद्ध राजभर के द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। 

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply