Apna Uttar Pradesh

सात राजकीय बालिका इंटर कालेजों का होगा कायाकल्प

गाजीपुर। शिक्षा किसी भी समाज के विकास आधार है और शिक्षा के साथ साथ शिक्षण संस्थान में व्यवस्थाओं का दुरुस्त होना भी जरुरी है. अब जनपद में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत होने वाले इस कार्य के लिए जिले के सात राजकीय बालिका इंटर कालेजों का चयन किया गया है। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 1.34 करोड़ से अधिक की धनराशि जिले को प्राप्त हो गई है।

जिले में कुल 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इसमें सोलह राजकीय हाईस्कूल एवं बारह इंटरमीडिएट कालेज हैं। इन इंटर कालेजों में 11 बालिकाओं के हैं जबकि एक इंटर कालेज बालकों का है। माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सरकार की ओर से जहां प्रयास किया जा रहा है वहीं वह इन विद्यालयों की सूरत संवारने जा रही है। इन विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

इसके लिए प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जिले के सात विद्यालयों का चयन कर उनका कायाकल्प किया जाएगा। चयनित सभी विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कालेज हैं। इनमें राजकीय बालिका इंटर कालेज मुहम्मदाबाद, जीजीआईसी जमानिया, दिलदारनगर, सैदपुर, नारी पचदेवरा, गहमर एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज गंगौली शामिल है। शौचालय, प्रयोगशाला, मल्टी परपज हाल, स्वच्छ पानी, पुस्तकालय एवं बैडमिंटन कोर्ट आदि का निर्माण कार्य इन विद्यालयों में कराया जाएगा।

सुविधाओं का विस्तार होने से संबंधित विद्यालयों की छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। इसके लिए शासन की ओर से एक करोड़ 34 लाख 56 हजार की पहली किस्त जिले को प्राप्त हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं सहकारी संघ लिमिटेड को कार्यदाई संस्था नामित किया गया है। जल्द ही टेंडर एवं निर्माण संबंधी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द इन विद्यालयों का कायाकल्प करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply