Apna Uttar Pradesh

प्रयाग महोत्सव 2023 का आगाज़

प्रयागराज के विज्ञान परिषद सभागार में प्रयाग महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया जिसमे समाज के अलग अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली 18 हस्तियों को प्रयाग गौरव सम्मान प्रदान किया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । प्रयाग गौरव एवं सांस्कृतिक आयोजन जन सेवा समिति ,फिल्म आर्टिस्ट एंड लोक कला विकास परिषद ,उत्तर प्रदेश सिनेमा टेलीविजन संबंधित कामगार यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन किया गया ।

प्रयागराज के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार विज्ञान परिषद प्रयागराज में आज प्रयाग महोत्सव में आज शिक्षा, प्रशासन , समाज सेवा, रेल प्रशासन ,चिकित्सा ,अभियंत्रण , पत्रकारिता , साहित्य , खेल एवं संगीत के क्षेत्र से जुड़ी 18 हस्तियों को प्रयाग गौरव सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया ।

पांच सदस्यीय समिति द्वारा इसके लिए ऐसे व्यक्तियों का चयन किया गया था जिन्होंने देश और प्रदेश में अपने कार्यों से प्रयागराज का नाम रोशन किया है । सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली पतंजलि विद्यालय ग्रुप प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता को दिया गया। इसी तरह उर्दू शिक्षा के प्रसार में अहम योगदान देने वाली इलाहाबाद विश्व विद्यालय की उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शबनम हमीद और एसएस खन्ना डिग्री गर्ल्स कॉलेज की डॉक्टर नीता साहू को भी शिक्षा में योगदान के लिए प्रयाग गौरव सम्मान दिया गया। खेल पत्रकारिता में देश विदेश ख्याति हासिल करने वाले टीवी 9 भारत वर्ष डिजिटल के खेल संपादक शिवेंद्र कुमार सिंह को पत्रकारिता का प्रयाग गौरव सम्मान मिला।
कार्यक्रम में कला संगीत से जुड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी। साथ ही 08 व्यक्तियों को बेस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कावेरी ट्रिब्यूनल के न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने की ।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as:

Leave a Reply