गाज़ीपुर। निस्वार्थ भावना से जन जन का कल्याण और जन जन का सहयोग, बदलते समाज की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उस वक्त में जब लोग अपने कार्यों में इतना व्यस्त हैं कि अपनों की भी मदद नहीं कर पाते, उसी वक्त में कुछ युवा ऐसे हैं जो समाज के समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तैयार रहते हैं। उनमें से एक है गाजीपुर के समाजसेवी अभिषेक।

अभिषेक यादव गाजीपुर शहर के ही रहने वाले हैं। वह समय-समय पर मरीजों की मदद के लिए रक्तदान करना, अस्पताल में भोजन फल और दूध का वितरण करना, गरीब असहाय में भोजन और कपड़ों का वितरण करना जैसे कार्य करते रहते हैं। असहाय और लावारिस जानवरों की भी सेवा करते हैं। उनके इन्ही कार्यों को देखते हुए अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा सामाजिक कार्य में उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसमें मेरे पूरी टीम का सहयोग है और बड़ों का आशीर्वाद है जिसकी वजह से हम समाज में इस तरह के कार्य कर पाते हैं।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News