Breaking News

राहुल गांधी के घर क्यों पहुंची दिल्ली पुलिस?

नई दिल्ली: सत्ता और कानून इन दोनों का अटूट संबंध हो सकता है लेकिन विपक्ष किसी भी मुद्दे का राजनीतिकरण ना करें यह बिल्कुल नहीं हो सकता। कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं को लेकर राहुल गांधी ने श्रीनगर में एक बयान दिया था अब उस बयान को लेकर दिल्ली पुलिस राहुल गांधी से कुछ सवालों का जवाब मांगने उनके आवास पर पहुंच गए जिसको लेकर कांग्रेस भड़क गई।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर रविवार सुबह 10.30 बजे अचानक दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच गई। पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है। दरअसल, स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुड्डा अपनी टीम के साथ राहुल को भेजे नोटिस के सिलसिले में पहुंचे थे। पुलिस ने श्रीनगर वाले बयान पर नोटिस जारी किया था। राहुल के घर के बाहर स्पेशल सीपी ने मीडिया को पूरी बात बताई। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पूरी जानकारी हमें मिले ताकि जल्दी से जल्दी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो सके। जो पीड़ित हैं उन्हें न्याय मिल सके। उसी सिलसिले में आज मैं खुद माननीय सांसद महोदय से जानकारी लेने के लिए यहां आया हूं।’

लेकिन इस बीच सवाल यही था कि जब मामला श्रीनगर का है तो फिर दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के आवास पर क्यों पहुंची?

इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो यात्रा थी, वह दिल्ली से भी गुजरी थी। यात्रा के दौरान मैं खुद भी वहां उपस्थित था। हमारे काफी पुलिस अधिकारी थे क्योंकि राहुल गांधी जी यहां रहते हैं और यात्रा भी यहां से गुजरी थी। ऐसे में हम चाहते हैं कि कोई भी ऐसी विक्टिम है तो उसके बारे में हमें जानकारी मिले। वे अगर दिल्ली के हैं तो हम फौरन कानूनी प्रक्रिया शुरू कर देंगे। अगर पीड़ित किसी दूसरे प्रदेश से है तो उसके बारे में भी हम…।

दरअसल दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को उनकी उस टिप्पणी पर नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ सवाल भेजे थे। पुलिस ने राहुल गांधी से कहा था कि वह उन महिलाओं के बारे में जानकारी दें जिन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में उनसे कहा था।

इधर भारतीय जनता पार्टी ने भी कहा कि कांग्रेस को हर मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

Categories: Breaking News

Tagged as:

Leave a Reply