लखनऊ। थाना मधेहगंज के अंतर्गत सेंट्रो कार बनी आग का गोला बन गई जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। सेंट्रो कार संख्या UP 32 CM 1461 बनी आग का गोला में तब्दील होने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जान को जोखिम मे डाल आग पर काबू पाया। कार किसकी थी कौन चला रहा था इसका पता अभी नहीं चल पाया है। यह घटना थाना मधेहगंज के अंतर्गत पक्के पुल के निकट की है।
Categories: Apna Uttar Pradesh