Apna Uttar Pradesh

ग़ाज़ीपुर के खजूरी गाँव मे आग से लाखों का समान जलकर स्वाहा..

खजूरी में आग लगने से लाखों की नुकसान ग़ाज़ीपुर जनपद के सेवराई तहसील के अंतर्गत खजूरी गाँव के कलाम खान पुत्र लियाकत खान के घर मे भीषण आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
आग शाम में के समय कैसे लगी?यह रहस्य है,घर वालों ने बताया कि अचानक अचानक धुंआ उठते दिखाई दिया और देखते ही देखते आग विकराल रुप लिया ।
प्रत्यक्षदर्शि मकान मालिक ने बताया कि आग अचानक शाम के वक़्त अचानक लगी यदि ग्राम वासी सक्रियता के साथ आग नही बुझाते तो कई घरों में आग फैलने की सकती।
कलाम खान ने बताया कि आग से 5 चौकी, सायकिल,गेहूँ चावल करीब 20 कुंटल,10 हज़ार रुपये नकदी, मोबाइल 2,30मुर्गी,तीन सायकिल, सिलाई मशीन घर का बर्तन जलकर स्वाहा हो गया।
कलाम खान के घर मे आग लगने से इतनी बड़ा नुकसान, परिवार के लिय बहुत बड़ा क्षति है,शासन-प्रशासन से निवेदन है कि नुकसान का पता करके गरीब परिवार को दोबारा जीवन पटरी पर लाने का प्रयास करे।

Categories: Apna Uttar Pradesh

Tagged as:

Leave a Reply