गाज़ीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों का शुक्रवार को प्राचार्य प्रो० राघवेंद्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उत्तर प्रदेश, सचिव/प्रबंधक पी जी कॉलेज गाजीपुर के द्वारा कुशलपाल श्रोत्रशाला में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफ डा॰ एस डी सिंह परिहार ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैसे विभिन्न योजनाओं एवं जागरूकता अभियान द्वारा समाज को जागरुक किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है जिससे वह अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का दृढ़ होकर मुकाबला कर सकता है उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगो के अर्थ को विस्तार से बताया | लोगो का लाल एवं नीला रंग स्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावान होने के लिए प्रेरित करता है लोगो का पहिया निर्माण, संरक्षण के चक्र का प्रतिनिधित्व करता है | प्राचार्य जी ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को समाज से जोड़ता है साथ ही उन्होंने स्वयं सेवकों को अनुशासित एवं संयमित रहने की प्रेरणा भी प्रदान की |

कार्यक्रम अधिकारी डा॰ रुचि मूर्ति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया| इस शिविर अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा॰ शिव शंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा॰ रुचि मूर्ति सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा॰ त्रिनाथ मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र एवं सहायक कर्मचारी नीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई-1, 2,3 एवं 4 के सभी स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाये उपस्थित रहे|
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News