Apna Uttar Pradesh

Ghazipur में चला ताबड़तोड़ बुलडोजर! सांसद अफजाल अंसारी का स्कूल भी रडार में…

गाज़ीपुर। मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल रहे कमलेश सिंह प्रधान फुल्लन पुर स्थित आवास पर आज जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है इस बुलडोजर की कार्यवाही में करीब 6 बलडोजर लगाए गए थे बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने आवास के बाहरी हिस्से में दो मंजिला बिल्डिंग बिना नक्शा पास कराए ही बनाया था जिसको लेकर आरोबी एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था और उस मुकदमा में 18 अगस्त 2021 को आदेश भी दिया गया था और उसके बाद नोटिस तमिला कराया गया था कुछ अवैध निर्माण को हटाले लेकिन उनके द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाया गया था जिसके क्रम में आज ही कार्यवाही की गई है।

मुख्तार अंसारी गिरोह में सक्रिय सदस्य के रूप में शुमार कमलेश सिंह प्रधान जिनके ऊपर करीब 30 से 35 मुकदमे विभिन्न मामलों के दर्ज थे साथ ही बनारस में हुए अवधेश राय हत्याकांड में भी कमलेश सिंह प्रधान नामजद रहे हैं इन्होंने बिना नक्शा पास करवाए सदर कोतवाली के फुल्लन पुर में एक मकान बनाया था जिसमें वाणिज्य कर कार्यालय और यूनियन बैंक का कार्यालय का संचालन हो रहा था इस मामले में करीब 1 साल पहले ही ऑर्डर हुआ था लेकिन जीएसटी कार्यालय के द्वारा खाली नहीं करने के चलते यह मामला अभी तक रुका हुआ था। वही 1 दिन पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर वाणिज्य कर कार्यालय के द्वारा खाली करने पर आज यह धवस्ती करण की कार्रवाई की गई है कमलेश सिंह प्रधान के परिवार में उनकी पत्नी उषा देवी तीन बेटियां और एक बेटा है और यह सैदपुर तहसील के डहन गांव के रहने वाले थे।

कमलेश सिंह प्रधान की करीब 2 साल पहले मौत हो चुकी है और मौजूदा समय में यह बिल्डिंग उनकी पत्नी उषा देवी के नाम से है। उप जिलाधकारी प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि उषा देवी पत्नी कमलेश सिंह प्रधान के खिलाफ धारा 10 के तहत आरोबी एक्ट के तहत एक नोटिस जारी की गई थी इन लोगों ने बिना नक्शा पास कराए आगे 2 मंजिला बिल्डिंग बनवाया था उसके अंदर भी कुछ निर्माण कराया गया था जिसको लेकर उप जिलाधिकारी के कोर्ट में मुकदमा चला जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा ध्वस्तीकरण के लिए आदेश हुआ जिसके बाद उन्होंने अपील दाखिल किया था उसे निरस्त कर दिया गया और नियत अधिकारी की आदेश को बहाल किया गया और इन को एक नोटिस 18 आठ 2021 के अनुपालन में कि वह अपना अवैध निर्माण हटा ले लेकिन इनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई उसी के क्रम में आज पुलिस बल की उपस्थिति में 18 अगस्त 2021 के आदेश का अनुपालन कराया गया है।

सांसद अफजाल अंसारी के स्कूल भी चला बुलडोजर!

वहीं मोहम्दाबाद स्थित डा.एम ए अंसारी इंटर कालेज की बाउंड्री वाल पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनायी गयी कालेज की अवैध बाउंड्री वाल ध्वस्त कर दी है।इस कॉलेज के प्रबंधक बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी है,जो माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। बताया जा रहा है कि इस कालेज की बाउंड्री वाल को सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना लिया गया था।जिसे डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है।

Leave a Reply