मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर। राजनीति में हर एक नेता का एक ही प्रण होता है जिस प्रण को लेकर वह मैदान में उतर कर चुनाव लड़ता है। वह प्रण है जनता की समस्याओं का समाधान। राजनीति में विचारधाराएं अलग हो सकती हैं लेकिन कार्य एक ही होता है कि जनता की समस्याओं को जब हम विधानसभा लोकसभा या राज्यसभा में जाएं तो वहां पर प्राथमिकता के साथ उठाएं और कोशिश किए हो कि उन समस्याओं का समाधान हो सके। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी ने भी कुछ ऐसा ही किया।
विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि मुद्दों को उठाया। सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी ने सदन में अधिष्ठाता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र से चुना गया अभी तक का सबसे युवा विधायक हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के समय 2016 में एक ट्रामा सेंटर दिया गया था जो बनकर तैयार है। उसमें डाक्टर सहित जो भी आवश्यक वस्तुएं चाहिए वह सब देकर उसे तत्काल चालू किया जाए ताकि हादसे के घायलाें की जान बचाई जा सके।
इसके साथ ही हमारे क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रो में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास सब्जी मंडी बनाई जाए ताकि सब्जी उत्पादक किसान अपने उत्पाद को बाहर भेजकर उचित मूल्य प्राप्त कर सके और युवकों को रोजगार मिल सके। मुहम्मदाबाद तहसील के कुछ गांवों को कासिमाबाद तहसील में शामिल कर दिया गया था जिससे उन गांवों के लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। उन गांवों को पुन: मुहम्मदाबाद तहसील में सम्मिलित किया जाए। सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है लेकिन हमारे क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।इसलिए इस क्षेत्र में एक स्टेडियम भी स्थापित किया जाए।
वहीं उन्होंने कहा कि मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक महिला डिग्री कॉलेज और आरटीआई स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा जनपद में विश्वविद्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही है और विश्वविद्यालय बनाने के मानक के अनुसार जितने महाविद्यालय चाहिए, उससे अधिक बल्कि दो गुने महाविद्यालय यहां है। गर्मी के दिनों मे किसानों को नलकूप के माध्यम से अपने खेतों में सिंचाई करनी होती है इसलिए मुहम्मदाबाद व भांवरकोल विकासखंड में 33/11 का पावर स्टेशन खोला जाए तथा क्षेत्र के सभी जर्जर विद्युत तारों को बदला जाए और ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाए।
अंसारी ने कहा कि मगई नदी पर कयामपुर से कमालपुर और परसा से खेमपुर में दो पक्का पुल बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्र की कई पुलिया टूटी हुई है जिसमें रेवतीपुर विकास खंड की कल्याणपुर, नकदिलपुर व भांवरकोल विकास खंड की अवथही और बसनिया आदि क्षतिग्रस्त पुलों को तत्काल बनाया जाए। हिंदू मुस्लिम भाईचारे का मिसाल पेश करते हुए अंसारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के मुहम्मदाबाद नगर मे सोमेश्वर महादेव मंदिर व शाहनिंदपीर है जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन पूजन के लिए आते है। पर्यटन विभाग से इन दोनों धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण कराया जाए।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News