Apna Uttar Pradesh

गाजीपुर : फिर गरजा बुलडोज़र, लोगों ने किया हंगामा…

बुलडोज़र का नाम सुनकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगती हैं. बाबा बुलडोज़र ने चट्टी चौराहों पर एक नई तरह की चर्चा शुरू कर दी है. कोई समर्थन करता है तो कोई कोसता है सबके अपने अपने विचार हैं. बुलडोज़र का जब नाम आता है तो लोग सोचने लगते हैं कि कानून की किताब में दर्ज ये कौन सा माफिया है जिसपर बुलडोज़र चल गया. लेकिन जरा ठहरिये यहाँ बुलडोज़र विकास को रफ़्तार देने के लिए चला है. ताकि आप तक सही रोजगार पहुँच सके, ताकि आप या आपका कोई अपना बीमार पड़े तो समय पर अस्पताल पहुँच सकें, ताकि आपके बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए आराम से स्कूल और कॉलेज पहुँच सकें और इन सब सुविधाओं के बिच की बाधा को ख़त्म करने के लिए कनेक्टिविटी की जरूरत है. वाराणसी से गाजीपुर होकर गोरखपुर जाने वाला ये हाईवे इसीलिए तो बन रहा है और इसका सीधा फायदा आम जनमानस को हो रहा है.

दरअसल उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को मजबूत करने के लिए सड़कों और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले गाजीपुर से बलिया तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) की सौगात मिली है। बलिया से लखनऊ, दिल्ली और बिहार तक कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ग्लोबल टेंडर किया है। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए यूपी की बिहार से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

इधर विकास को और रफ़्तार देने के लिए वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रिय राजमार्ग पर अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है साथ ही जनता के समस्याओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है. शुक्रवार को प्रशासन ने गाजीपुर जनपद के बिरनो क्षेत्र के भड़सर इलाके में फोरलेन पर हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया।प्रशासन ने अभियान चलाकर फोरलेन की जमीन पर किये गए अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया।इस दौरान प्रशासन ने फोरलेन पर अवैध कट को भी बंद कराया।बताया जा रहा है कि फोरलेन के किनारे कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था।बार बार अवैध निर्माणों को हटाने की चेतावनी के बाद भी इन अवैध कब्जों पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।इसी तरह फोरलेन पर जगह जगह अवैध कट भी बना लिये गए थे।जिसके चलते आये दिन हाई वे पर दुर्घटनाएं भी हो रही थी।ऐसे में प्रशासन ने हाई वे बने इन अवैध कट को बंद कराया।इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध करने की भी कोशिश की।जिन्हें प्रशासन ने समझा बुझा कर शांत कराया।

अब आप अवैध कब्ज़ा करेंगें तो क्या आप विकास की राह में बाधा नहीं बन रहे हैं? अब बिना किसी नियम कानून के कहीं से हाईवे पर चढ़ जायेगें तो क्या आप दुर्घटना को दावत नहीं दे रहे हैं? विचार कीजिये और थोडा अपने विचारों में सुधर कीजिये . जय हिन्द …

Leave a Reply