करण्डा के किस गाँव मे मृत्यु तेरही की भोज न खाने की शपथ दिलाई ग़ाज़ीपुर/करण्डा क्षेत्र के करकटपुर गाव मे दिवंगत शिवपूजन यादव जी के लिए उनके पुत्र संतोष यादव के तरफ से श्रांद्धजली सभा का आयोजन किया गया जिसमे मृत्युभोज रूपी कुरिती का वहिष्कार के लिए लोगो ने अपना अपना विचार प्रकट किए और कसम खाई कि न मृत्युभोज खाऐगे न खिलाएगे जिसमे यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री कैप्टन सुब्बा यादव ने कहा कि धारा 1960 में भारत सरकार ने फिजूलखर्ची पर कानून बनाया है जिसमें 7 धराएं है उसमे बताया गया है मृत्यु भोज करना अपराध है।
जिला पंचायत सदस्य श्री पंकज यादव
पूर्व जिला पंचायत श्री राधेश्याम यादव ने कहा कि, हमारे समाज को फिजूलखर्ची वाली कुरीतियों से बचना है और समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आना चाहिए अवधेश यादव प्रधान प्रतिनिधि
विजय यादव पूर्व प्रधान–
पप्पू यादव पूर्व प्रधान–
रणजीत यादव पूर्व प्रधान
शिवमूरत यादव पूर्व प्रधान अध्यक्ष
भीम यादव पूर्व प्रधान
मनीष चौधरी गाजीपुर
संतोष यादव प्रधान
विन्ध्याचल यादव पूर्व प्रधान
गोविंद यादव पूर्व प्रधान
सुनील यादव अध्यक्ष युवा शक्ति सैदपुर व उनके साथी गण ।
Categories: Breaking News