सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में वन्यजीवों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले माह में तीन तेंदुओं की मौत के बाद अब सोनभद्र के डाला क्षेत्र में एक मगरमच्छ की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी मगरमच्छ के मांस को पकाकर खाने की फिराक में थे।
डाला क्षेत्र के पटेहरा टोला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक मगरमच्छ की खाल और मांस के साथ दो अभ्युक्त को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके पर मगरमच्छ की मांस को पका रहा व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है जबकि गिरफ्तार आरोपी को वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मगरमच्छ का मांस खाना चाहते थे
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि डाला क्षेत्र के पटेरा टोला में कुछ लोग मगरमच्छ के मांस को पकाकर खाने की तैयारी जुटे हैं। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने और वन विभाग की टीम ने छापा मारा तो मौके से कुलदीप पुत्र बैजनाथ निवासी पटेरा टोला डाला थाना चोपन, सुखलाल पुत्र गेंदा को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से एक अभियुक्त चकमा देकर फरार हो गया।
मगरमच्छ की खाल और मांस बरामद
वन विभाग के एसडीओ अभिषेक राय ने बताया की मौके से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ की खाल और मांस को बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पास ही सोन नदी में यह मगरमच्छ बहते हुए आया था इसी दौरान इन दोनों युवकों ने इसे पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। तीनो अभियुक्त के मांस को पका कर खाने की फिराक में थे।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Crime Report