संवादाता: हसीन अंसारी
गाज़ीपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा (UP BOARD EXAM 2023) में नकल रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस की स्वाट टीम ने यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का रैकेट चलाने वाले 9 साल्वर,2 शिक्षक,1स्कूल प्रबन्धक,1 फर्जी आधार बनाने वाले को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की स्वाट टीम ने गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र से नकल गैंग की गिरफ्तारी की है। हैरत की बात ये है कि गिरफ्तार आरोपियों में नकल गैंग की सक्रिय सदस्य 4 युवतियां भी शामिल हैं। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने यूपी बोर्ड परीक्षा के 43 प्रवेश पत्र,29 आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने कम्प्यूटर मॉनिटर,प्रिंटर,सीपीयू भी बरामद किया। पकड़े गये साल्वर परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठ कर परीक्षा देते थे।बताया जा रहा है कि नकल कराने वाला ये गिरोह परीक्षार्थियों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर और एडमिट कार्ड में फोटो बदल कर सॉल्वरों को परीक्षा में बैठाते थे।जबकि छात्राओं की जगह पर पकड़ी गई युवतियां परीक्षा देती थी।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Crime Report