ज़मानियाँ और दिलदारनगर में आप का कार्य कारिणी का गठन ग़ाज़ीपुर/ ज़मानियाँ तहसील नगर पालिका के पांडेय मोड़ के पास आम आदमी पार्टी की जिला प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी सोनकर जी के नेतृत्व मे जमानिया विधानसभा मे विधानसभा कार्यकारिणी का गठन और दिलदारनगर मे कार्यकर्ताओ की बैठक की गयी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी को जनपद में मजबूती देना और पंजाब तथा दिल्ली के तरह विकास वाली 300 यूनिट बिजली बिना भेदभाव के मुफ्त देना।
उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार रोजगार और विकास के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
बैठक में इस प्रकार कार्यकारिणी का गठन हुआ परवेज खाँ जमानिया प्रभारी , साबिर अली सहप्रभारी, वाहिद अली अध्यक्ष,अफरोज खाँ महासचिव, रामाधार, विजय उपाध्यक्ष,जगनरायण राम सचिव, श्रवण मौर्य मीडिया प्रभारी , कलीम प्रेस लेखन प्रभारी,अकील अजहर कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अरशद , अजय कुमार, चन्द्रदेव, जमशेद , तवरेज , दरोगा, अंजनी राय, बृजेश राम , सुशील पासवान, रंजन कुमार , हरिकेश मौर्य, जिला महासचिव विवेक राय, मोहम्मदाबाद विधानसभा अध्यक्ष वाजिद खान, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सह सचिव नागेंद्र यादव आदि उपस्थित थे ।
Categories: Apna Uttar Pradesh