गाज़ीपुर। सड़क विकास का मुख्य बिंदु है, जो किसी क्षेत्र के आखिरी व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ता है। सबसे महत्वपूर्ण गांव की सड़कें होती हैं जो हाईवेज से जाकर मिलती हैं। यदि गांव की सड़कें दुरुस्त हो तो समाज का आखिरी व्यक्ति भी तमाम उन साधनों से जुड़ जाता है जो उसके मूलभूत समस्याओं का समाधान कर सके। जैसे व्यापार, रोजगार, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल इत्यादि। लेकिन आज के राजनीतिक परिवेश में सबसे बड़ी चुनौती गांव के विकास का है और इस चुनौती का सामना मोहम्दाबाद विधानसभा के विधायक सुहेब अंसारी ने किया तथा क्षेत्र वासियों को विधायक निधि से एक सड़क का उपहार दे दिया।

गुरुवार को मोहम्दाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चाँदपुर व चकमुकुंद उर्फ बरतर में विधायक निधि योजनांतर्गत निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण मुहम्मदाबाद के विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि सिगबतुल्लाह अंसारी (पूर्व विधायक मुहम्मदाबाद) विशिष्ट अतिथि- सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ( विधायक मुहम्मदाबाद) रहें तथा गोवर्धन यादव (विधानसभा अध्यक्ष), अब्दुल वाजिद( प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक), अजय यादव, मुन्ना यादव (ग्राम-प्रधान) कौशल मिश्रा, कमल मिश्रा, राघव तिवारी (पूर्व प्रधान), रणजीत राय, रंगनाथ राय, अम्बिका यादव, अतिउल्लाह राईनी (प्रधान) व समस्त सम्मानित ग्रामवासी की उपस्थिति में इस सड़क का लोकार्पण किया गया।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News