स्वर्गीय पप्पू पहलवान के बेटी की शादी में कई विधायक व नेता हुए शामिल ग़ाज़ीपुर जनपद के ज़मानियाँ कस्बा निवासी स्वर्गीय पप्पू पहलवान के बेटी व शाद सिद्दीकी के बहन के शादी ग़ाज़ीपुर के समाजवादी पार्टी के कई विधायक व नेता शामिल होकर वर वधू को अपनी दुआ दियें।
विवाह समारोह उनके पैतृक घर कोर्ट मोहल्ला बुद्धिपूर में सम्पन्न हुआ।
शादी समारोह में शामिल होने वालों में युवा मोहम्मदाबाद विधायक शोएब अन्सारी उर्फ़ मन्नू अन्सारी, जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ज़मानियाँ विधायक व राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह,पूर्व विधान परिषद सदस्य व पूर्व रेल बोर्ड के सदस्य दीपक सिंह विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह सपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष अतीक राइनी, ज़मानियाँ विधानसभा अल्पसंख्यक अध्यक्ष मेराज़ खान,पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य दयाशंकर यादव जहाँगीर खान आदी लोगों ने शिरकत की।
स्वर्गीय पप्पू पहलवान के सुपुत्र साद सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया।
Categories: Apna Uttar Pradesh